India-China Tension: IAF Chief बोले-LAC पर न तो युद्ध है, न ही शांति | वनइंडिया हिंदी

2020-09-29 785

The present security scenario along our northern frontiers is at an uneasy "no war no peace" status, Chief of Air Staff Air Chief Marshal RKS Bhadauria said on Tuesday, referring to the prolonged border row with China in eastern Ladakh. In an address at a conference, Air Chief Marshal Bhadauria said the Indian Air Force has responded to the situation with rapidity and is fully resolved to counter any "misadventure" in the region.

भारत की उत्तरी सीमाओं पर चीन के साथ तनाव जारी है. इस मामले पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि हमारी उत्तरी सीमा पर मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य असहज है. यहां पर न ही युद्ध की स्थिति है और ना ही शांति बनी हुई है. एयर चीफ मार्शल ने कहा, 'हमारे सुरक्षा बल किसी भी संभावित चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वायुसेना किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है.

#IndiaChinaTension #IndianAiForce #RKSBhadauria #OneindiaHindi

Videos similaires